एक सेल्फी कैसे किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकती है यह आपको आज इस कहानी में पता चलेगा यह कहानी है नेहा की जिसकी जिंदगी को एक सेल्फी ने बर्बाद करके रख दिया जबकि वह सेल्फी लेती भी नहीं थी उसके बावजूद सेल्फी ने उसकी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया दोस्तों यह कहानी पूरी सुनिएगा कहानी लंबी तो नहीं लेकिन कहानी के अंत तक मैं आपकी लाइफ में कोई न कोई वैल्यू जरूर ऐड करूंगा आप यहां से कुछ ना कुछ सीख कर जरूर जाएंगे इसलिए कहानी को पूरा सुनिएगा आगे बढ़ने से पहले अगर आप चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करके घंटी जरूर दबा दीजिए