• तुलसी की महिमा | सनतान धर्म में तुलसी का धार्मिक महत्व | Importance of Tulsi in Hinduism

  • Sep 24 2022
  • Length: 8 mins
  • Podcast

तुलसी की महिमा | सनतान धर्म में तुलसी का धार्मिक महत्व | Importance of Tulsi in Hinduism

  • Summary

  • ॐ  तुलसी की महिमा | Importance of Tulsi (Ocimum Sanctum) in Hinduism(in Hindi) : इस वीडियो में पं. राजेश शर्मा तुलसी की महिमा का वर्णन करते है |  तुलसी का क्या महत्व है ? तुलसी के बारे में उपनिषदों में क्या लिखा है ?  तुलसी - (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। यह झाड़ी के रूप में उगता है और १ से ३ फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं।   सनतान धर्म में तुलसी का धार्मिक महत्व बहुत ही अधिक है। तुलसी के बारे में यह मान्‍यता है कि समुद्र मंथन के समय जो अमृत धरती पर छलका, उससे ही तुलसी की उत्पत्ति हुई। शास्त्रों में तुलसी के पौधे पूजनीय, पवित्र और देवी का दर्जा दिया गया है और तो और घर में तुलसी का पौधा घर में लगाना भी काफी हितकारी माना जाता है। साथ ही शास्त्रों में तुलसी के बारे में कई लाभ भी बताए हैं। इन लाभ के बारे में जानकर आप हर रोज तुलसी के दर्शन जरूर करेंगे। आइए जानते हैं उन लाभ के बारे में मिलता गंगास्नान का फलशास्त्रों के मुताबिक, जो तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल आपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और 10 गोदान का फल प्राप्त होता है।करने जा रहे हैं मंगल कार्य तो तुलसी चढ़ाने से पहले इन बातों को जान लेंपाप हो जाते हैं खत्मशास्त्रों में तुलसी को देवी का दर्जा दिया गया है। इसलिए जिसने कैसा भी पाप किया हो अगर उसके शव के ऊपर, पेट और मुंह पर तुलसी की सूखी लकड़ियां थोड़ी सी बिछा दें और तुलसी की लकड़ी से ही अग्नि दें तो उसकी दुर्गति से रक्षा होती है, उसके सभी पाप खत्म हो जाते हैं। यमदूत भी उसे ले नहीं जा सकते।तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, बढ़ जाती है आर्थिक परेशानीमोक्ष की होती है प्राप्तिगरुड़ पुराण के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने, पालन करने, सींचने तथा ध्यान करने से मनुष्यों के पूर्व जन्मार्जित पाप खत्म हो जाते हैं। ऐसे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।सर्दी में तुलसी के पत्तों को सूखने और गिरने से बचाने के लिए आजमाएं ये उपायदेवी-देवताओं की रहती है कृपाब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है कि मृत्यु के समय जो तुलसी पत्ते सहित जल का पान करता है, वह सभी पापों से मुक्त होकर सीधे विष्णुलोक में जाता है। घर में तुलसी का पौधा होने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है।परिवार पर ...
    Show More Show Less

What listeners say about तुलसी की महिमा | सनतान धर्म में तुलसी का धार्मिक महत्व | Importance of Tulsi in Hinduism

Average Customer Ratings

Reviews - Please select the tabs below to change the source of reviews.

In the spirit of reconciliation, Audible acknowledges the Traditional Custodians of country throughout Australia and their connections to land, sea and community. We pay our respect to their elders past and present and extend that respect to all Aboriginal and Torres Strait Islander peoples today.